Skip to main content

आवारगी

Hindi elocution 2015 
P.S > script won team Bronze for RK .

कभी कभी ऐसा एहसास होता है की हमने खुद अपने हाथों बुझा दिए हैं , मुहब्बतों के दिए जला के |
हम सब किसी किसी कतार के हिस्से हैं | हर तरफ आवाजें हैं , अज्ञात और बेनिशान , ना जाने किसको पुकार रही हैं ? ना जाने किसे बुला रही है ? लोग भागे जा रहे हैं |
 ये जो हमारी लेक्चर , टूटोरियल ,प्रैक्टिकल की दुनिया है ,ये जो .३० से .३० बजे की दिनचर्या है : इस कसमकश और बेचैनी में , हमारे छुटपन की आवारगी , कहीं कहीं दम तोड़ती नज़र आती है | मान्यवर
आज मेरे चर्चा का विषय है "आवारगी " |
मैं मानता हूँ , ये विषय इस सदन के बने बनाये सिलसिले को एक झटके में तोड़ देता है , खैर यही तो आवारगी है |
घबराइये नहीं | आवारा कोई बुरा लफ्ज़ नहीं है | आवारा से ये मतलब नहीं है की वो जो सड़कों पे सिटी बजा रहा है ,लड़कियां छेड़ रहा है : हेलो मैडम आम योर एडम |
आवारा वो है , जो जिंदगी के बंधे धर्रे को ,जाने पहचाने रास्ते को छोड़ जाता है |
जिधर जातें हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता
मुझे पामाल रास्तों का सफर अच्छा नहीं लगता
 ये जो मेरी आवारगी है , ये मजाज़ लखनवी वाली आवारगी है
शहर की रात और मैं नाशाद नाकारा फिरूँ
जगमगाती जागती सड़कों पर आवारा फिरूँ
गैर की बस्ती है , कब तक दर बा दर मारा फिरूँ
गम दिल क्या करूँ , वहशते दिल क्या करूँ |
रास्ते में रुक के दम लूँ , मेरी आदत नहीं
लौट कर वापस चला जाऊँ ,मेरी फितरत नहीं
और कोई हमनवा मिल जाए मेरी फितरत नहीं
गम दिल क्या करूँ वहशते दिल क्या करूँ |


आवारगी हमें अपने अंदर अपनी ही एक तलाश की गुंजाईश देती है | और इस तलश में अजीब अजीब अफ़साने आते है , दर्द भी होता है , कभी कभी थक के बैठ जाते हैं |क्या खूबसूरत शेर हैं इस बेबसी के नाम : हवा कुछ ऐसी चली हैं , बिखर गए होते / ये सर्द रात ये आवारगी ये नींद का बोझ , हम अपने शहर में होते , तो घर गए होते |
लेकिन इस तन्हाई में , इस बेबसी में एक कशिश है , एक उन्मुक्ति है , एक मुस्कराहट है जो हम और आप से छीन गया है | हमारे इस रोज़ मर्रे में , पुराने लम्हें , पुराने रिश्ते ,कागज़ की कश्ती , बारिश का पानी , सब कुछ पीछे छूट गया है |
१४ इंच की स्क्रीन और १४ मेगा बाईट के नेट स्पीड में हम , एक संवेदना विहीन सोशल नेटवर्क तैयार कर रहे हैं | हम वो लोग हैं , जो खुशियों के जीते काम हैं , इंस्टाग्राम में ज्याद कैप्चर करते हैं | हम वो लोग हैं जिन्हें ट्विटर ट्रेंड्स तो मालुम है , लेकिन हवाओं के रुख पता नहीं | आज सूरज क्षितिज से कितना ऊपर निकला है , पता नहीं  लेकिन ये पता है की हाउस ऑफ़ कार्ड्स का अगला एपिसोड कब आएगा | एक अनसुलझी प्रतिस्प्रधा के सहभागी बन गए हैं हम | हम उतने  खुश कभी नहीं हैं , जितना हम फेसबुक पर नज़र आते हैं , हम उतने बेचैन कभी नहीं हैं , जितना ट्विटर पर नज़र आते हैं ,और नहीं हम उतने खूबसूरत हैं , जितना इंस्टाग्राम के फिल्टर्स ने हमें बना दिया है |

हम भूल गए हैं ,वो छुटपन की आवारगी | हम भूल गए हैं किसी के मुस्कराहट पे निसार होना | हम भूल गए हैं अपनी छोटी सी अँधेरी कोठरी से निकल कर , रश्मियों से आँखें मिलानाहवाओं को सीने से लगाना | हम भूल गए हैं किसी के साथ दो लम्हे जोड़ना |
बहुत जी चाहता है फुर्सत हो , तस्सबूर हो , तस्सबूर में बागबानी हो
बहुत जी चाहता है इस आभासी जिंदगी में थोड़ा रूमानी  हो ,
जो गर्दिश में भी रहे , तो आसमान के तारे की तरह
जियें बेफिक्र किसी आवारे की तरह |



Comments


  1. Urgent cash loans ! ! !

    Loan 100% Guaranteed

    For those who want an emergency loan I offer you an affordable interest rate of 3%. You have been rejected by many banks? Do you need financing for debt consolidation urgently? Or you need financing for your business per track. So, we are the best solution to your needs. We offer loans to interested clients without penalties. If you are interested please contact us as soon as possible and you will be filled with joy.

    EMail: fastloan078@gmail.com

    Call + Whatsapp: +91 892 950 9036

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

KERALA TOURISM :DAY 2 and ALLEPPEY BACKWATERS

May be because " It's always our self we find in the sea.”   or may be because the strong analogy water hold with life as it goes on irrespective of whatever it dissolves ...or may be the inductive serenity , You never get tired of water . “It is life, I think, to watch the water. A man can learn so many things.”  ―  Nicholas Sparks ,  The Notebook Comfort ,freedom, an aura of redemption and the sunny rays reflecting back from waves ,kissing my cheeks and knowingly or unknowingly melting the sun cream ...I have never expected more than this from nature . The day with Alappuzha/Alleppey was precisely a floating day  :Six good hours of boating across Alleppey backwaters . And it all began like this    The panoramic view of back waters taken from boat    Coconut trees have its own charm."And the kerala coconut beer is a must try, its sumptuous in taste and cheaper than kingfisher "said one resident. Anyway it was tough to  break off th

AMRITA PRITAM :A Diary Entry

"There was a grief I smoked in silence, like a cigarette only a few poems fell out of the ash I flicked from it." :Amrita pritam The afternoon of october 31,2005, literature sensed the demise of an embodiment that was capturing the intensity of social dilemma, emotions of feminism and precisely the perpetual state of love making since time immemorial. Those days I started nourishing my keen interest in hindi literature through translated works of this lady.  To be more qualitative behind the every craftsmanship that I started edging out with time , behind the reflection that my lines managed out of emotional and relational dictum there lies some inspiration . Writings of Amrita Pritam were not like advises rather a demand redefining the norms and the social structure. Today I erased my house number; gifted the street plate  to the long grown darkness. And identity that defines the road to my street I immersed that to tidal waves. Yet I have an answer to your

गुलज़ार और मैं: तुम मेरे पास होते हो गोया जब कोई दूसरा नहीं होता

मोमिन ने अपने वक़्त में जब ये शेर दर्ज किया की " तुम मेरे पास होते हो  गोया जब  कोई दूसरा नहीं होता " तो ग़ालिब कह बैठे ; " मोमिन ये एक शेर मुझे दे दो , मेरी पूरी जमीनी ले लो " | अलग अलग दौड़ के मजनुओं ने इस शेर को अलग अलग तरीके से अपनी मेहबूबा के लिए दोहराया है | मैं आज गुलज़ार के लिए दोहराता हूँ | मुक्त दो चार लफ़्ज़ों में  एक पूरी जिंदगी समेट लेने की हैसियत रखनेवाले गुलज़ार जाने अनजाने हमारे और आपके पास हर उस लम्हे में होते हैं जब कोई दूसरा नहीं होता | कभी कोई आपके कंधे पे हलके हथेलियों से मारता है , पूछता है " माचिस है ? , तो आप अनायास कह जाते हैं " मैं सिगरेट तो नहीं पीता  मगर हर आने वाले से पूछ लेता हूँ   "माचिस है?"  बहुत कुछ है जिसे मैं फूंक देना चाहता हूँ |" यूँ ही कभी कोई आश्ना , आपसे पूछ बैठे जो "क्या भेजोगे इस बरस ? " तो भींगा सा एक ख्याल आता है " गुलों को सुनना जरा तुम सदायें भेजी हैं / गुलों के हाथ बहुत सी दुआएं भेजी हैं तुम्हारी खुश्क सी आँखें भली नहीं लगती / वो सारी यादें जो तुमको रुलायें भेजी हैं