Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2017

शूल

जब तुम मेरे पास होते हो तुम मेरे पास नहीं होते | तुम मेरे पास तभी होते हो जब तुम मेरे पास नहीं होते | तुम्हारा होना, मेरे इस सफ़ेद दीवार से चेहरे पे बस एक मुस्कराहट का होना है | लेकिन तुम्हारा ना होना एक शूल की तरह चुभता है मेरे सीने जेहन में लम्हा लम्हा घड़ी घड़ी | मैं बन गया हूँ एक उदासीन निर्मम जमीं जो एहसास करता है अपने बदन के खुश्बू की रौनक तुम्हारे आसमान के आंसू में भींग कर | कहीं ऐसा तो नहीं ?

खोज

जब भी कोई लड़की हाथ में कार्डबोर्ड लिए उतरती है सड़क पे और हो जाती है किसी कैमरे में कैद, ठीक उसी वक़्त निकल पड़ते हैं सड़कों पे अलग अलग ठीकेदारों के अलग अलग नुमाइंदे | इस खोज में की कहीं उसका कोई इतिहास तो नहीं कहीं यूट्यूब पे कोई डांस तो नहीं कहीं पुराना कोई रोमांस तो नहीं कहीं उसका  आर एस एस  में होने का कोई चांस तो नहीं | इस खोज में की देखो उसके पुराने गैलरी में किसी ने भगवा दुपट्टा बाँध रखा है क्या ? वो सफ़ेद टोपी वाला उसका सखा है क्या ? इस खोज में की उसने गोधरा पे कुछ कहा था क्या ? उसने चौरासी पे कुछ लिखा था क्या ? इससे पहले कभी उसका चेहरा यूँ ही कभी बिक था क्या ? इस खोज में की कोई फोटोशॉप की गुंजाईश तो नहीं किसी पुराने कैमरे में कैद इसकी कोई फरमाइश तो नहीं, पहले कभी इसने कोई "आजादी" वाले गाने गाये क्या ? वो कार में डांस करने वाली का यूट्यूब लिंक इसके नाम पे बेचा जाए क्या ? और इसी खोज के इर्द गिर्द एक तैयार लाश से लोथड़े खींच रहे हैं हम, आप, मीडिया और बाजार और इसी खोज से बन रही है बिगड़ रही है हमारी आपकी सरकार | अगर कविता समझ में ना आय