Skip to main content

Posts

The original story : 1. ईला

This is my first attempt with story writing. #criticism please. ईला पेशे से राइटर थी ,तब जब मैं आखिरी बार उससे मिला था| तब दिल्ली में बारिस का मौसम था | कम से कम दस साल तो हो ही गए होंगे , नहीं नहीं शायद १३ -१४ साल हो गए |तब वाजपेयी जी की सरकार हुआ करती थी |ट्विटर ,फेसबुक कुछ भी नहीं था |मैं संडे इवनिंग को उसे कॉल किया करता था ,वार्डन पिक किया करती थी और बड़े सियासती आवाज में चीखती  थी "अरे इल्ली ,दिल्ली से कॉल आया है " फिर  ..हलकी सी ख़ामोशी ..सीढ़ियों पे दौड़ते पैरों की खनक और अचानक से एक तेज तर्रार  " हेल्लो" |  "अरे मर्लिन जान ,तुम्हारी   पढ़ाई कैसी चल रही है ?" मर्लिन जान .......| इसी नाम से मैं इला को पुकारा करता था,अरसों से | हम दोनों एक अफगानी राइटर के प्रशंसक थे और ये नाम उसी के किसी नोवेल से चुराया गया था |    हम वही पुराने अंदाज में वही पुराने किस्से , वही पुराने कसमें वादे दुहराया करते थे | फेंटासी और सपनों के बीच एक  पतली सी रेखा होती है|ईला के हर लफ्ज़ उस पतली सी रेखा पे दौड़ा करते थे : सरपट , बिना रुके ; साँस टूटने क...

chocolate day special

फिर याद आया वो सिलसिला | #chocolate  को आधा तोड़ कर  बाँट लेने का; जल्दबाजी में लबों को काट लेने का ||

Note of thanks and etc.

Thank you . Thank you people for your wishes and care .Special thanks to those whatsapp audios ,inbox messages , inbox poetry and every little things.In last two decades I have been witness of all sort of metamorphosis that society has gone through. Its 4th february today ;being celebrated as saraswati puja in larger parts of the country.There has been quite an obvious change in puja celebrations in this country .One of my friend from ludhiyana called me today and they don't celebrate it , not at all .When I was a kid I remember my uncles and people in my proximity used to celebrate it with such an outstanding valor and courage .They used to put barrage on roads , collect chanda , order for the idol making according to collection amount .Finally it used to be a hot shot two to three day celebrations ; I used to put all my books there in the vicinity of puja mandap. In last five to seven years these things have completely dried off.Yet Bengal has always been epicenter of cultural...

ये गलत है कि वक़्त गुजर जाता है |

the balcony gulmohar  ये गलत है कि वक़्त गुजर जाता है | गुजरती तो जिंदगी है  वक़्त तो अरसों से ठहरा है : दर्द में : जो तुम्हारे सीने में बीतता है  तुम्हारी तन्हाईयों में संवरता है  तुम्हारी आंखों से झांकता है  तुम्हारे दूसरे घर में, (जिसे तुम शौक़ से "द अदर होम" कहती हो ) आसमानी सफ़ेद  दीवार पे  वाल क्लॉक की तरह ठहरा है | ये गलत है कि वक़्त गुजर जाता है | गुजरती तो जिंदगी है  वक़्त तो अरसों से ठहरा है : ख़ामोशी में  जिसे मैंने  अपने हंसी के पीछे छुपाये रखा है  और तुमने, तकिये की तरह सीने में लगाये रखा है | ये गलत है कि वक़्त गुजर जाता है | ये तो चाँद है  एक  टुकड़ा जो तुम्हारी छत से नज़र आता है  और दूसरा मेरी खिड़कियों के शीशों से  उतर कर  टेबल पे बैठ जाता है :कभी कभी तो बदतमीज़ी भी करता है|| ये लफ्ज़ है  तुम्हारे छोटे छोटे किस्सों का  जिसमें हकीकत को रौंद कर इश्क़ जीत जाता है | ये तो  मेरे बालकॉनी का गुलमोहर है  हर सुबह  मेरे दरवाजे को नॉक करता है  फिर ...

JAHRILI HAWA

Okey the climax poetry that I narrated tonight for the Drama : JAHRILI HAWA . While writing this poetry I drew inspiration from one writer who lost his son in bhopal tragedy on 3rd dec 1984. कोई वक़्त को मुठ्ठी में भींच कर ;पूछे तो सही आदि क्या है? अंत क्या है ? इस जहरीली हवा का | मैंने टूटते बिखरते गलियों में अश्कों का सैलाब देखा है | [क्या कभी मौत ने ऐसा  लिबास पहना था ? भींगी पलकों ने कभी ऐसी सदी देखी है ? तुमने देखी होगी फकत गंगा यमुना की धारा मैंने भोपाल में लाशों की नदी देखी है ||]** डूबते पलकों ने अश्कों को पिघलते देखा है मैंने मौत को नंगे पाऊँ  चलते देखा है | अब ये खतरा है तल्खियों का मजमा लगेगा ; लाशों की हेरा फेरी होगी ; ये तुम्हारा दर्द है ; या ख़ामोशी का एक टुकड़ा कारख़ानों की नाजायज पैदाइश या मेरी - तुम्हारी मिली जुली साजिश|| मैंने वक़्त को मुठ्ठी में भींच के पूछा है आदि क्या है? अंत क्या है ? इस जहरीली हवा का | ** This part of poem is taken from a daily newspaper published from Indore.

AN OPEN LETTER TO Mr Chief minister : Arvind Kejriwal

Respected sir  It has been years since Steve Jobs died , I was thinking to write an open letter via my blog .As this was the first time I read an open letter from a guy quoting " Dear Steve , please retire." I believe this is a new cool thing .And people , media persons , satirists and all crap of empty vessel people like me have written this to Rahul , to Tendulkar ,even to Godman like Asaram Bapu(pls don't read bapu ) and all those souls that ever made an appearance in media.I believe its a cool phenomena , an euphoria , submission of a writer's perspective which some times, if not expressed, kills within .  Respected sir  Never ever in the history  it has happened that people taking coffee with their girlfriend are discussing politics on tables of CCD. Today I saw four out of six tables in my proximity discussing you .I believe this is awesome and cool. I further believe this is a metamorphosis of time where educated elites of country for the first time are b...

जाते जाते एक कसक छूट ही जाता है।।

घर कैसा भी हो दीवारों के दो चार टुकड़े सलाखों के चंद पल्ले ही सही जाते जाते एक कसक छोड़ ही जाता है । दो मंजिले पे आजकल कितने कबूतर आते हैं; दरवाजे के आलाव में कितनी आग ठहरती है चाय और सियासत के चर्चे में जीत किसकी होती है वो कौन है जो हर रोज़ शैर के वक़्त रोकता है ; बड़े अदब से पूछता है "सर ये रास्ता कहाँ तक जाता है? घर आखिर घर है,जाते जाते याद आता है। घर आखिर घर है मेरी रुसवाईयों का तकिया है , मेरे इश्क का रस्म है मेरा एक हिस्सा है , मैं इसका एक हिस्सा हूँ। सामने तुलसी के साथ उगते गुलाब की फीकी पड़ती चमक दूर दूर तक फैली सरसों की मासूम सी महक आम के कंधे पर तख़्त के झूले कोई आँख मूंदे ,हम छुप जाएँ कोई दौड़े , हमें छू ले  । जाते जाते एक कसक छूट ही जाता है।।