Skip to main content

NARRATOR'S perspective : Inter Hall Hindi Dramatics


GOLD 
#HINDI DRAMATICS 2015 .

Dramatics as an art ensembles a lot . You need to appoint 10 to 15 member team for just switching on lights at appropriate moment of time , a lapse of second in act may doom the whole effort . You need to appoint almost 10 to 15 people to take care of sets , and after all you need actors  or at least people who can pretend act and a director , strict yet comprehensive . You need literature in dialogue , class in walk , and far from the least empathy in act .
Still its not a drama , until you put all above mentioned stuffs in a structured  box and run with this box for next 50 minutes without disturbing the structure . 

Thank you RK . It was a magnum opus and a signature evening with love ,laughs and an outcry " HUM FIR AAYENGE " . 
Just sharing , on request the concluding narration .

आज की शाम हमारा सफर यहीं समाप्त होता है 
इस उम्मीद से की : 
जिस सुबह की खातिर सदियों से मर मर कर जीते आये हैं 
जिस सुबह की अमृत के धुन में विश का प्याला पीते आये हैं 
वो सुबह कभी तो आएगी 
वो सुबह कभी तो आएगी 

ये मेरी जमीं हैं 
इसे मैंने अपने ख़ून से सींचा है 
जब तक वक़्त के शाखों में 
भूखे नंगे प्यासे लाशें लटकाये जाएंगे 
अपनी लक़ीरी के वास्ते 
हम फिर आएंगे |
ये मेरी जिंदगी है 
ये मेरा जश्न है 
जब तक रंग और नस्ल के नाम पे हम दुत्कारे जाएंगे 
जब तक सत्ता और राजनीति से हम ठुकराये जाएंगे 
जब तक हमारी औरतें , दौलत पे तौली जाएंगी 
ये मेरा वाद है 
हम फिर आएंगे | 
हम फिर आयेंगे 
लाखों की तादाद में 
करोड़ों की तादाद में ................

Comments

Popular posts from this blog

लाइटर

मैं सिगरेट  तो नहीं  पीता खैर इत्तेफ़ाक़  से लाइटर रखता  हूँ | वो एक लाइटर जो  कोई मेरे टेबल पे छोड़  गया था ; सबो - रात  साथ साथ चलता है | जाने अनजाने किसी चौराहे माचिस की कश्मकश  में भटकते दो एक आवारे मिल जाते हैं, मैं लाइटर बढ़ा देता हूँ | बड़ा सुकून है इसमें किसी को बेपनाह जलते देखना और फिर चुप चाप निकल जाना ,  नए हमनवा  की तलाश में || शायद लाइटर के साथ साथ कोई एक नैतिक जिम्मेदारी छोड़ गया है इसे जलाते रहने का इसे जंग से बचाने का | काफी  कुछ पेट्रोलियम कैद है उन्मुक्ति की उम्मीद लिए ; क्या पता ऐसे ही मिट जाए धरा का अँधेरा इन नन्हीं नन्हीं चिंगड़ियों से ||

KERALA TOURISM :DAY 2 and ALLEPPEY BACKWATERS

May be because " It's always our self we find in the sea.”   or may be because the strong analogy water hold with life as it goes on irrespective of whatever it dissolves ...or may be the inductive serenity , You never get tired of water . “It is life, I think, to watch the water. A man can learn so many things.”  ―  Nicholas Sparks ,  The Notebook Comfort ,freedom, an aura of redemption and the sunny rays reflecting back from waves ,kissing my cheeks and knowingly or unknowingly melting the sun cream ...I have never expected more than this from nature . The day with Alappuzha/Alleppey was precisely a floating day  :Six good hours of boating across Alleppey backwaters . And it all began like this    The panoramic view of back waters taken from boat    Coconut trees have its own charm."And the kerala coconut beer is a must try, its sumptuous in taste and cheaper than kingfisher "said one resident. Anyway it was tough to  break off th

गुलज़ार और मैं: तुम मेरे पास होते हो गोया जब कोई दूसरा नहीं होता

मोमिन ने अपने वक़्त में जब ये शेर दर्ज किया की " तुम मेरे पास होते हो  गोया जब  कोई दूसरा नहीं होता " तो ग़ालिब कह बैठे ; " मोमिन ये एक शेर मुझे दे दो , मेरी पूरी जमीनी ले लो " | अलग अलग दौड़ के मजनुओं ने इस शेर को अलग अलग तरीके से अपनी मेहबूबा के लिए दोहराया है | मैं आज गुलज़ार के लिए दोहराता हूँ | मुक्त दो चार लफ़्ज़ों में  एक पूरी जिंदगी समेट लेने की हैसियत रखनेवाले गुलज़ार जाने अनजाने हमारे और आपके पास हर उस लम्हे में होते हैं जब कोई दूसरा नहीं होता | कभी कोई आपके कंधे पे हलके हथेलियों से मारता है , पूछता है " माचिस है ? , तो आप अनायास कह जाते हैं " मैं सिगरेट तो नहीं पीता  मगर हर आने वाले से पूछ लेता हूँ   "माचिस है?"  बहुत कुछ है जिसे मैं फूंक देना चाहता हूँ |" यूँ ही कभी कोई आश्ना , आपसे पूछ बैठे जो "क्या भेजोगे इस बरस ? " तो भींगा सा एक ख्याल आता है " गुलों को सुनना जरा तुम सदायें भेजी हैं / गुलों के हाथ बहुत सी दुआएं भेजी हैं तुम्हारी खुश्क सी आँखें भली नहीं लगती / वो सारी यादें जो तुमको रुलायें भेजी हैं