Skip to main content

Posts

Showing posts from 2013

जाते जाते एक कसक छूट ही जाता है।।

घर कैसा भी हो दीवारों के दो चार टुकड़े सलाखों के चंद पल्ले ही सही जाते जाते एक कसक छोड़ ही जाता है । दो मंजिले पे आजकल कितने कबूतर आते हैं; दरवाजे के आलाव में कितनी आग ठहरती है चाय और सियासत के चर्चे में जीत किसकी होती है वो कौन है जो हर रोज़ शैर के वक़्त रोकता है ; बड़े अदब से पूछता है "सर ये रास्ता कहाँ तक जाता है? घर आखिर घर है,जाते जाते याद आता है। घर आखिर घर है मेरी रुसवाईयों का तकिया है , मेरे इश्क का रस्म है मेरा एक हिस्सा है , मैं इसका एक हिस्सा हूँ। सामने तुलसी के साथ उगते गुलाब की फीकी पड़ती चमक दूर दूर तक फैली सरसों की मासूम सी महक आम के कंधे पर तख़्त के झूले कोई आँख मूंदे ,हम छुप जाएँ कोई दौड़े , हमें छू ले  । जाते जाते एक कसक छूट ही जाता है।।

वो भी एक दौड़ था ।

वो भी एक दौड़ था । नींद में सपने देखा करता था। खिड़कियों के ग्रिल से चाँद ढूंढ़ता था। तसब्बुर का एक जाल बिछाता था; आसमां के कबूतरों को जमीं पड़ बुलाता था। हकीकतों में मरता था; ख्यालों में जीता था। इश्क में शायरी हुआ करती थी ; डूबे डूबे से लफ़्ज़ों में वो कहती थी "मेरे ख्वाबों के हमसफ़र कभी तो आया करो मेरे शहर । तुमसे बातें करते करते मैंने सारे तारे गिन लिये हैं।" ................ वो भी एक दौड़ था नींद में सपने देखा करता था। आज हकीकत सपने जैसे हो गये हैं। नींद आती नहीं; सपनों का तो सवाल ही नहीं उठता ।

Rohan

इस कमरे की खिड़की से  अब वो चाँद नज़र नहीं आता है। टुकड़ों टुकड़ों में बंटे सन्नाटे हैं , जैसे परिंदों के पर बाँध दिए हैं वक़्त ने। एक छोटा सा रोहन था। सामने छत पे बैडमिंटन खेलता रहता था। कहता था " साईना से शादी करेगा या फिर उसकी बेटी से ।" ठीक आठ बजे सड़क पे खड़ा हो जाता था ; दोनों तरफ देखता रहता था इंतजार : पता नहीं किधर से पेपर वेंडर आ जाये। खेल पृष्ठ निकाल लेता था और बांकी मुझे दे देता था । "आप सियासत पढ़ो भैया" कह कर खो जाता था 15-13, 15-12.... ब्लेड से कुछ तस्वीरें काटता और अपनी कॉपी में चिपकाता था। वो कॉपी एक रद्दी के शेल्फ पे पड़ा है। छत सर्द पड़ा है, ना कोई बैडमिंटन है , ना फीदर के बिखर जाने की कसक । पेपर वाला कब आता है किसी को खबर नहीं। ना कोई इंतजार है , ना जरुरत । अब कोई रोहन नहीं है। होस्टल में रहता है, और मैथ्स की कोचिंग लेता है। "उसे भी iitian बनना है" उसके डैड कहते हैं। उफ़, मैंने पागल कर दिया है सबको। अब कोई रोहन नहीं है। कोई रोहन बनना भी नहीं चाहता। किसी से रोहन बना भी नहीं जाता है। इस कमरे की खिड़की स...

AAPki Dilli

सुना आपने  एक माचिस तिल्ली को किसी ने चिंगारी दे दी । जल उठा। उन्होंने कहा  "वक़्त दो वक़्त में phosphorous जलेगा, फिर काठी जलेगी , और फैसला आते  आते राख बचेगा ।" और आज  मशाल बन के दौड़ रहा है  वो दिल्ली के गलियारों में । अहंकारों के राख बिछे हैं सड़कों पे ।। Victor Hugo said "Nothing is powerful as an idea whose time has come."

शायद सर्दी आ रही हैं ;

कुछ बात है  पानी की आखिरी घूँट की तरह  हलक पे अटक के रह गयी है |  लबों पे आने से डरती है | ख़ामोशी का धागा और दर्द की बिखरी मोतियाँ दोनों पड़े हैं टेबल पे ; कोई आये  इन्हें समेट कर एक तसब्बुर बनाये || कुछ बात है  भूले बिसरे रातों के टुकड़ों में लिपटा सा   जैसे ग्रेनाईट  का एक टुकड़ा  तुमने किसी नदी में उछाला हो ; अब ये कितना गहरा  जाएगा , किसे मालुम ! शायद कभी तह में दफ़न हो जाए ; शायद | कोई आये  दो लफ्ज़ कहे ; दो लफ्ज़ सुने  कोई सिलसिला चले | सिली सिली सी रातों की चुप्पी तो टूटे || कुछ बातें और भी हैं जैसे आजकल चाँद नहीं दिखता ; पता  नहीं  क्यूँ ? खिड़कियां बंद रहती हैं आज कल ; रूममेट को सर्द लग गयी हैं  | शायद | सितारे पहले फलक से उतर कर  गोद में बैठा करते थे ; आजकल वक़्त  नहीं मिलता | अब कोई बालकनी में हवा से बातें नहीं करता ; कमरे में रहते हैं , चुपचाप | शायद  सर्दी  आ रही  हैं ; शायद ||
A shear grief that I have swallowed by every passing minutes of late night ; A fire that I have felt coaxing my soul; Fear , insecurity and a glass of agony ; I have seen things roaming across the stars shining down from love to agony from agony to apathy from apathy to hatred from hatred to hostility from hostility to abhorrence . And love again with morning sunny rays yet grief sustains , fire sustains , fear sustains .

with love and prosperity a happy diwali

THE DEPARTURE SMOKE : TENDULKAR , SACHIN RAMESH .

Some one is departing , yes a bit rugged and little tattered and the smell of departing foot steps is being felt across the whole cricketing diaspora . Yes from the Sabina park , Kingston to the deep down    St John's Wood, London lord's ; from sharjah , the emirate of UAE to the spalding joy of the eden gardens , kolkata   , the meter of expected abominable lull in cricket can be felt and smelled  every where . ITS TENDULKAR .  Some people feel even a nuclear bomb can't break this rock solid defence  And when its TENDULKAR departure is just not about an old man who served this game for years and years . Rather the departure is more about a rock solid statement of game , about the principles of driving the ball  kissing the green covers , and the cut calculated that just traverse down the line perpendicularly bisecting the arc joining wicketkeeper and slip . The departure is more of an  anticipation never expressed befo...

डर तो लगेगा ही ना |

डर तो लगेगा ही ना | वक़्त जो कल तक किसी का नहीं था  आज तुम्हारी नज़रों का कायल बन बैठा है | हवाओं के आवरे झोंके  कल तक तो किसी के इशारे पे रुख नहीं बदलते थे | आज क्या हो गया है  दे रहे हैं तुम्हारी जुल्फों को   जिंदगी ऐसे  जैसे मुझसे ज्यादा अधिकार उनका है तुम पर || और ये पर्पल नेल पेंट  मुझे तो अंदाजा भी नहीं कितने ख़ास होंगे ये ; डर तो लगेगा ही ना |

दिन इतना जल्दी क्यूँ ढलता है

दिन इतना जल्दी क्यूँ ढलता है   जो ढलता है  तो जेहन में इतना मचलता क्यूँ है ? जो ढलता है  तो एक एहसास लेकर क्यूँ ढलता है  आँखों में एक  मंजर  क्यूँ  छोड़ जाता है ? और फिर शाम को  मैं कागजों के लेकर बैठता हूँ | ख्याल आता है : दर्द को उकेरना कितना आसान है  मुहब्बत के लिए तो लफ्ज़ ही नहीं मिलते  और जो मिलते हैं तो वर्का कम पड़ जाता है || ख्याल आता है : आसाम की चाय तो वही रहती , वही स्वाद ,वही अंदाज , वही कॉफ़ी डे की टेबलें  फिर शहर के साथ लम्हा क्यूँ बदल जाता है ? ख्याल आता है : वो कौन है जो फलक से उतर कर दिलों पे बैठ गया है  कल तक तो खिडकियों से दीखता था चाँद   आज लबों पे आ गया है  अनायास शर्मो हया का एक डोर टूट जाता है | ख्याल आता है : एक  नए शहर के साथ  एक नयी जिंदगी आती है | एक नया रुख एक नया लफ्ज़  एक नयी उन्मुक्ति आती है | अरसों बीते गीतों का एक  नया मायना आता है  और जो दिन ढल जाता है  हरेक लफ्ज़ हरेक लम्हा हरेक रात सताता है | ख्याल आता है : दिन इ...

sanskit

SANSKRIT

Sharing the youtube link of last evening ... ANUPAM KUMAR{sanskrit} मुझे बड़ा सटीक लगता है जब कोई कहता   है इकोनॉमिक्स की बात करनी हो तो अंग्रेजी में करो , पॉलिटिक्स की बात करनी हो तो हिंदी में करो , और मुहब्बत की बात करनी हो तो उर्दू में करो | ये बात तो मुझे तब समझ में आई जब मैंने मुरादाबादी का वो शेर पढ़ा :   हमारे प्यार की चिठी तुम्हारे बाप ने खोली / हमारा सर ना बच पाता , गर उसे उर्दू आ जाती | खैर आज मेरे चर्चा का विषय हिंदी , अंग्रजी ये उर्दू नहीं | आज मेरे चर्चा का विषय है संस्कृत | मैं मानता हूँ थोड़ी हैरानी   होती है की ये उर्दवी अंदाज , हिन्दवी लफ्ज़ और अंग्रेजी लिबास में खड़ा सख्स संस्कृत क्या समझाएगा ? परन्तु क्या करें मजबूरी है | मेरे कंप्यूटर साइंस के कुछ मित्र यहाँ बैठे हैं , वो शायद इस बात से वाकिफ होंगे की दुनियां में टॉकिंग कंप्यूटर बनाने की बात चली : प्रश्न उठा की कौन सी भाषा चुनी जाए | चु...