The ultimate day at office .
last night when our team returned from sholapur ,one of the organization gifted us a grafted Mango plant , and finally I decided to plant it in the office garden .
अर्सों बाद
जब ऑफिस के रिजेक्टेड चेयर्स
गार्डन में डाल दिए जाएंगे ||
शायद दो एक दुपहरी ये लोग
इस अमिया तलहट में बिताएंगे |
करेंगे याद तो ये एक बात याद आएगी
कहेंगे
" एक लड़का आया था ,
अपने अरमानों के बीज बो के गया |
कह गया है ,
फिर कभी वक़्त ने अगर खींच लाया इधर
देखूंगा मेरी ख्वाइशों ने कितना आसमान छुआ है "|
last night when our team returned from sholapur ,one of the organization gifted us a grafted Mango plant , and finally I decided to plant it in the office garden .
अर्सों बाद
जब ऑफिस के रिजेक्टेड चेयर्स
गार्डन में डाल दिए जाएंगे ||
शायद दो एक दुपहरी ये लोग
इस अमिया तलहट में बिताएंगे |
करेंगे याद तो ये एक बात याद आएगी
कहेंगे
" एक लड़का आया था ,
अपने अरमानों के बीज बो के गया |
कह गया है ,
फिर कभी वक़्त ने अगर खींच लाया इधर
देखूंगा मेरी ख्वाइशों ने कितना आसमान छुआ है "|
Comments
Post a Comment