मैं
सिगरेट तो नहीं पीता
खैर
इत्तेफ़ाक़ से लाइटर रखता हूँ |
वो एक लाइटर
जो कोई मेरे टेबल पे छोड़ गया था ;
सबो - रात साथ साथ चलता है |
जाने अनजाने
किसी चौराहे
माचिस की कश्मकश में भटकते
दो एक आवारे मिल जाते हैं,
मैं लाइटर बढ़ा देता हूँ |
बड़ा सुकून है इसमें
किसी को बेपनाह जलते देखना
और
फिर चुप चाप निकल जाना ,
नए हमनवा की तलाश में ||
शायद
लाइटर के साथ साथ
कोई एक नैतिक जिम्मेदारी छोड़ गया है
इसे जलाते रहने का
इसे जंग से बचाने का |
काफी कुछ पेट्रोलियम कैद है
उन्मुक्ति की उम्मीद लिए ;
क्या पता
ऐसे ही मिट जाए धरा का अँधेरा
इन नन्हीं नन्हीं चिंगड़ियों से ||
सिगरेट तो नहीं पीता
खैर
इत्तेफ़ाक़ से लाइटर रखता हूँ |
वो एक लाइटर
जो कोई मेरे टेबल पे छोड़ गया था ;
सबो - रात साथ साथ चलता है |
जाने अनजाने
किसी चौराहे
माचिस की कश्मकश में भटकते
दो एक आवारे मिल जाते हैं,
मैं लाइटर बढ़ा देता हूँ |
बड़ा सुकून है इसमें
किसी को बेपनाह जलते देखना
और
फिर चुप चाप निकल जाना ,
नए हमनवा की तलाश में ||
शायद
लाइटर के साथ साथ
कोई एक नैतिक जिम्मेदारी छोड़ गया है
इसे जलाते रहने का
इसे जंग से बचाने का |
काफी कुछ पेट्रोलियम कैद है
उन्मुक्ति की उम्मीद लिए ;
क्या पता
ऐसे ही मिट जाए धरा का अँधेरा
इन नन्हीं नन्हीं चिंगड़ियों से ||
As always Behtareen kavita :-)
ReplyDeleteWhat a fantastic and engaging blog post! I truly appreciate the way you’ve captured the essence of Agra and its timeless charm. Your attention to detail, travel tips, and historical insights make it incredibly helpful for anyone planning a trip. Keep sharing such inspiring travel content—it’s both informative and enjoyable to read!
ReplyDeleteFor those inspired to explore the Taj Mahal and nearby attractions, I highly recommend the Same Day Agra Tour by Car and the Same Day Agra Tour by Gatimaan Express offered by Voyage For India. Both options are perfectly designed for travelers who want to experience the best of Agra in just one day, with comfort and expert guidance.
🚗 Door-to-door transport | 🚆 Fast train experience | 🏰 Expert-guided sightseeing
Voyage For India ensures a seamless and memorable journey every step of the way!