All general championship activities in campus have been stalled since March 8 ,2014. An abominable lull concerts the atmosphere.This poetry is a concerned reflection
शीशे के भीतर चमकते लाल वेलवेट
पहले कभी नज़र नहीं आये
कागजों पोस्टरों , पॉइंट्स टेबलों ,ने छिपा कर रखा था|
अब नोटिस बोर्ड
लगभग सर्द पड़ गया है ||
इवेंट से एक रात पहले कोई आर्टिस्ट
एक बेनज़ीर पोस्टर बनता था
"बी देयर टू चीयर"
अब इसकी भी जरुरत नहीं ||
जो कागजों पे congrax लिख कर चिपकाया जाता था ;
हर एक जीत , हर एक हार पर
वही पुराना लफ्ज़ चिल्लाया जाता था ;
और जो साजो सामान तैयार रखे हैं
अब इनका क्या होगा ?
नोटिस बोर्ड
खामोश कब तक इस गैलरी में लटके रहेंगे ?
शीशे के भीतर चमकते लाल वेलवेट
पहले कभी नज़र नहीं आये
कागजों पोस्टरों , पॉइंट्स टेबलों ,ने छिपा कर रखा था|
अब नोटिस बोर्ड
लगभग सर्द पड़ गया है ||
इवेंट से एक रात पहले कोई आर्टिस्ट
एक बेनज़ीर पोस्टर बनता था
"बी देयर टू चीयर"
अब इसकी भी जरुरत नहीं ||
जो कागजों पे congrax लिख कर चिपकाया जाता था ;
हर एक जीत , हर एक हार पर
वही पुराना लफ्ज़ चिल्लाया जाता था ;
और जो साजो सामान तैयार रखे हैं
अब इनका क्या होगा ?
नोटिस बोर्ड
खामोश कब तक इस गैलरी में लटके रहेंगे ?
Comments
Post a Comment