मुझे प्रतिरोध नहीं है
तुमसे
मुझे डर है
तुम्हारी मासूमियत से;
तुमसे
मुझे डर है
तुम्हारी मासूमियत से;
तुम जो हर बात पे सवाल करते हो
कमाल करते हो ;
लेकिन
तुम्हें नहीं मालुम
ये सर तुम्हारा है
ये भुजाएं तुम्हारी हैं
ये आँखें ये काजल
ये जटाएं तुम्हारी हैं
किन्तु इसके आर में
कोई और तुम्हारी जमीं पे
नया सिरा तलाश रहा हैं |
ये बागीचा, ये मिट्टी, ये खुरपी तुम्हारी हैं
बस बीज उसका हैं |
कमाल करते हो ;
लेकिन
तुम्हें नहीं मालुम
ये सर तुम्हारा है
ये भुजाएं तुम्हारी हैं
ये आँखें ये काजल
ये जटाएं तुम्हारी हैं
किन्तु इसके आर में
कोई और तुम्हारी जमीं पे
नया सिरा तलाश रहा हैं |
ये बागीचा, ये मिट्टी, ये खुरपी तुम्हारी हैं
बस बीज उसका हैं |
तुम सवाल करो
कमाल करो
जंतर मंतर पर बवाल करो
बस इतना ख़याल करो
केसरिया को केसरिया रहने दो
इसे मत लाल करो
हरा को इतना गहरा मत कर दो
की जंगल हो जाए
जंगलों में सवाल करने की इजाजत नहीं होती |
कमाल करो
जंतर मंतर पर बवाल करो
बस इतना ख़याल करो
केसरिया को केसरिया रहने दो
इसे मत लाल करो
हरा को इतना गहरा मत कर दो
की जंगल हो जाए
जंगलों में सवाल करने की इजाजत नहीं होती |
Comments
Post a Comment