Skip to main content

DELHI , आपकीदिल्ली

सुना आपने
एक माचिस तिल्ली को
किसी ने चिंगारी दे दी ।
जल उठा।
उन्होंने कहा
"वक़्त दो वक़्त में phosphorous जलेगा,
फिर काठी जलेगी ,
और फैसला आते  आते राख बचेगा ।"
और आज
मशाल बन के दौड़ रहा है
वो दिल्ली के गलियारों में ।
अहंकारों के राख बिछे हैं सड़कों पे ।।

सुबह सुबह मैंने भी काफी ट्वीट रीट्वीट का मज़ा लिया जैसे
१.BJP को अपनी हार की अर्थी उठाने के लिए भी AAP से एक बंदा उधार मांगने की नौबत आ गयी है ॥ #आपस्वीप

२. #AAPKiDilli
once upon a time in mumbai का  डायलाग याद आता है |"हमारी पार्टी अगर राजनीती में आ गयी तो आपकी पार्टी कौड़ियों के भाव बिक जायेगी "

३.शाहनवाज़ हुसैन रॉक्स
कुछ तो  मजबूरियां रही होगी यूं ही कोई बेवफा नहीं होता
#आपकीदिल्ली

जमाने के साथ राजनीती में भी काफी कुछ बदला है |
इतना तो तय है , की दिल्ली वालों ने पूरे दिल से अरविन्द जी  को अपनाया है |तो लगे हाथ ,जो सारे पुराने जीन्स के कपड़े हैं , काट कर दो चार झोले आप भी सिलवा लीजिये | काफी कुछ आने वाला है , फ्री पानी , फ्री बिजली , फ्री वाई फाई और पता नहीं क्या कुछ | ये बात और है , की कुछ हम जैसे लिबरल इकोनॉमिक्स स्कूली  सोच वाले , इस नेहरू नुमा समाजवाद से सक्षम नहीं हो पाते , खैर अरविन्द जी की सख्सियत और तरीके से बेइंतेहा मुहब्बत करते है |और अंदर ही अंदर एक सशक्त वैकल्पिक राजनीती के वास्ते दुआएं भी मांगते हैं | भारतीय संबैधानिक राजनीति इसी तरह चलती आई है , और चलनी भी चाहिए | दिल्ली की रफ़्तार तो आने वाला वक़्त बताएगा , लेकिन इतना तो तय है की ५ साल के इस  समाजवाद में दिल्ली के लिए काफी गुंजाईश है ,वो भी बे रोक टोक |
ये ६० साल से चले आ रहे लॉयल अर्थात वफादारी वाली राजनीती के गाल पर एक बेजोड़ थप्पड़ है | शायद इसलिए की अब हम पुराने बलिदानों , और प्रतीकों के नाम पर अपना वोट नहीं देते | ये एक नयी आवाम है जिसने ना  ही संघ का उदय देखा है , ना ही १९४२ की जंग देखी है , ना ही बाबरी को नज़दीक से महसूस किया है , ना ही इमरजेंसी देखी है | इस आवाम की सोच इन सब से स्वतंत्र है ,इसीलिए ये आवाम किसी का नहीं | ये काफी खुसनुमा है , खूबसूरत है और क्रांतिकारी है | साथ ही साथ परफॉर्म ऑर पेरिश का परिचालक भी है |
मुझे नहीं मालुम बर्नार्ड शॉ कितना सही था जब उसने ये कहा था
" IF fifty million people talk about stupidity , it still remains a talk of stupidity ."
या फिर दिल्ली सही है |
अब जो है सो है , दिल्ली ने अपना मुख्यमंत्री चुन लिया है , बेहतर होगा अरविन्द जी को मुख्यमंत्री ही माना जाए , मसीहा या भगवान नहीं |
जो भी हो , ये चुनाव इतना ऐतिहासिक तो जरूर था की एक ब्लॉग लिखा जा सके |



Comments

  1. dekhtey hai, Keriwal 5 saal kya ukhaad lete hai...jab Namo ka asar feeka pad gya toh yeh toh Kejri hai saab.

    ReplyDelete
    Replies
    1. aaj tak raj netaon ne kuchh ukhaada hai kya ? ye sab ek silsila ke raahi hain , dekhte jaaiye bus

      Delete
    2. haanji bus wohi dekhna hai kya kartey hai ModiKejriwal!!

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लाइटर

मैं सिगरेट  तो नहीं  पीता खैर इत्तेफ़ाक़  से लाइटर रखता  हूँ | वो एक लाइटर जो  कोई मेरे टेबल पे छोड़  गया था ; सबो - रात  साथ साथ चलता है | जाने अनजाने किसी चौराहे माचिस की कश्मकश  में भटकते दो एक आवारे मिल जाते हैं, मैं लाइटर बढ़ा देता हूँ | बड़ा सुकून है इसमें किसी को बेपनाह जलते देखना और फिर चुप चाप निकल जाना ,  नए हमनवा  की तलाश में || शायद लाइटर के साथ साथ कोई एक नैतिक जिम्मेदारी छोड़ गया है इसे जलाते रहने का इसे जंग से बचाने का | काफी  कुछ पेट्रोलियम कैद है उन्मुक्ति की उम्मीद लिए ; क्या पता ऐसे ही मिट जाए धरा का अँधेरा इन नन्हीं नन्हीं चिंगड़ियों से ||

KERALA TOURISM :DAY 2 and ALLEPPEY BACKWATERS

May be because " It's always our self we find in the sea.”   or may be because the strong analogy water hold with life as it goes on irrespective of whatever it dissolves ...or may be the inductive serenity , You never get tired of water . “It is life, I think, to watch the water. A man can learn so many things.”  ―  Nicholas Sparks ,  The Notebook Comfort ,freedom, an aura of redemption and the sunny rays reflecting back from waves ,kissing my cheeks and knowingly or unknowingly melting the sun cream ...I have never expected more than this from nature . The day with Alappuzha/Alleppey was precisely a floating day  :Six good hours of boating across Alleppey backwaters . And it all began like this    The panoramic view of back waters taken from boat    Coconut trees have its own charm."And the kerala coconut beer is a must try, its sumptuous in taste and cheaper than kingfisher "said one resident. Anyway it was tough to  break off th

KERALA TOURISM : namkeen paani and day 1

                Before I start putting the glances of god’s own country as they say ,that train journey extended over  the span of 48 hours deserves a firm mention . The worst part of story was : no pantry car ,that simply means food was an issue and was like a setback to foodie people .People were racing between the halt time of train bringing something and something as its good to have something than nothing .And the best part of the story was : Chinua Acheyba . I was rushing through his cult classic magnum opus “ things fall apart ” till end of the journey before I completed it . And when ever I passed by a lingering line ,it was a time to take a break and discuss. "When the moon is shining the cripple becomes hungry for a walk." Anyway the breaks  were variably filled by playing cards, sleeping and of course arguments. Prolixity has never been alien to this country . You just need to put your tattered english accent sandwiched with desi tadka and topics …