setting sun By Sarang Yeola |
कितने खूबसूरत लगते हैं
जब भी ये दिल उदास होता है |
रश्मियों की आखिरी सांसें टूट रही हैं,
रेशम के तांतों सी उलझी
खामोशियों का एक सिलसिला डूब रहा है |
कुछ कुछ वैसा ही लगता हैं
जैसा पिछली बार लगा था
जब बातों बातों में तुमने
सीने से लगा लिया था |
इश्क़ कुछ कुछ ऐसे ही उठता है
अचानक इत्तेफ़ाक़ से :
इश्क़ का कोई गवाह नहीं होता
सिवाय
"पोपकोर्न ट्रे और स्क्रीन पे चीखती सोनम कपूर....
Comments
Post a Comment