मैं यहीं हूँ
यहीं रहूँगा
तुम आओ तो सही |
मैं तुम्हें कभी
ये कहने का मौका नहीं दूंगा
" यार तुम तो ठहरे ही नहीं "
मैं यहीं हूँ
यहीं रहूँगा
तुम आओ तो सही |
तुम आओ तो सही
की हम इस घर में
सारी बत्तियां बुझा कर
एक नन्ही सी मोमबत्ती जलाएं
और गीता दत्त की गीत गुनगुनाएं
" जाने क्या तूने कही
जाने क्या मैंने सुनी
बात कुछ बन ही गयी "
मैं यहीं हूँ
यहीं रहूँगा
तुम आओ तो सही |
तुम आओ तो सही
की हम एक बार फिर से
एक ही कॉफ़ी मग में
दो दो स्ट्रॉ डुबाएं
और चूँकि ये कलकत्ता है
यहाँ चाय भी खाते हैं
कॉफ़ी भी खाते हैं
तो कुछ तुम खाओ
कुछ हम खाएं |
ज्यादा नहीं मांगता
बस इतना सा ही
कि
मैं यही हूँ
यहीं रहूँगा
तुम आओ तो सही |
यहीं रहूँगा
तुम आओ तो सही |
मैं तुम्हें कभी
ये कहने का मौका नहीं दूंगा
" यार तुम तो ठहरे ही नहीं "
मैं यहीं हूँ
यहीं रहूँगा
तुम आओ तो सही |
तुम आओ तो सही
की हम इस घर में
सारी बत्तियां बुझा कर
एक नन्ही सी मोमबत्ती जलाएं
और गीता दत्त की गीत गुनगुनाएं
" जाने क्या तूने कही
जाने क्या मैंने सुनी
बात कुछ बन ही गयी "
मैं यहीं हूँ
यहीं रहूँगा
तुम आओ तो सही |
तुम आओ तो सही
की हम एक बार फिर से
एक ही कॉफ़ी मग में
दो दो स्ट्रॉ डुबाएं
और चूँकि ये कलकत्ता है
यहाँ चाय भी खाते हैं
कॉफ़ी भी खाते हैं
तो कुछ तुम खाओ
कुछ हम खाएं |
ज्यादा नहीं मांगता
बस इतना सा ही
कि
मैं यही हूँ
यहीं रहूँगा
तुम आओ तो सही |
Comments
Post a Comment