Image Source: REUTERS 1. बुंदेलखंड उसके पास सबकुछ था रोटी थी, खोपड़ी थी एक अच्छी खासी झोपड़ी थी मुट्ठे भर बीड़ी थी और सिलिंडर वाली सब्सिडी थी| उसके पास सबकुछ था घर था, जमीन था महिंद्रा वाला ट्रेक्टर था और थ्रेशर वाली मशीन थी | फिर जमीन प्यासी रहने लगी मशीन प्यासी रहने लगी प्यासा जमीन बिक गया प्यासी मशीन नीलाम हो गयी | तब जा के एक दिन उसके खोपड़ी में एक ख़याल आया | उसने गैस वाली सब्सिडी जला कर मुठ्ठी वाली बीड़ी सुलगायी फिर अपनी खोपड़ी जलायी और साथ में पूरी झोपड़ी जलायी | इतनी गर्मी में भी इत्ती सर्दी थी कि जब उसकी झोपड़ी जल रही थी सारा बुंदेलखंड ताप रहा था ; और अपना अपना कल नाप रहा था || 2. "अफ़ज़ल हम शर्मिंदा हैं" डर लगता है पटना के गाड़ियों को ओवरटेक करने में जे अन यू (JNU) की लड़कियों से हैंड सेक करने में | डर लगता है नार्थ - ईस्ट की नन्ही आँखों में सदियों से कायम ख़ौफ़ से स्मार्ट फोन की स्मार्ट दुनिया के स्मार्ट शो ऑफ से | डर लगता है कि कितनी जीपें आई - गयी बुंदेलखंड सूखा का सूखा है स्कीम के बैनर चमक रहे हैं फिर भी झुग्गी वाला बच्चा ...
|शौक-ए-दीदार अगर है तो नज़र पैदा कर |