वो कौन है
जो मुझसे जीता है
जिसकी ख्वाईश में मेरा चेहरा है
जिसका मैं अक्स हूँ , और इत्तेफ़ाक़ भी
जिसका मैं गुरुर हूँ , और हयात भी
जिसके गिरेबाँ में मेरा रंग , दुपट्टे में मेरी खुशबू
जिसकी आँखों में मेरा दर्द , लफ्ज़ में मेरे नगमे ||
वो कौन है
जिसमें मैं बीतता हूँ ?
वो कौन है
जिससे मैं जीता हूँ |
जिसकी जुल्फें मेरे सपनों को रंगीनियत देते हैं
जो मेरी हर एक आह का हिस्सा है
जो मेरे हर एक लफ्ज़ को सुनता है , चुनता है
जो मेरे अफसानों का साहिर है
जो मेरी आरजू से वाकिफ है ||
वो कौन है
जो मुझमें बीतता है ?
हुई मुद्दत , कोई टोके , एहसास दिलाये
मैं किससे लड़ रहा हूँ , किसके वास्ते ?
जो मुझसे जीता है
जिसकी ख्वाईश में मेरा चेहरा है
जिसका मैं अक्स हूँ , और इत्तेफ़ाक़ भी
जिसका मैं गुरुर हूँ , और हयात भी
जिसके गिरेबाँ में मेरा रंग , दुपट्टे में मेरी खुशबू
जिसकी आँखों में मेरा दर्द , लफ्ज़ में मेरे नगमे ||
वो कौन है
जिसमें मैं बीतता हूँ ?
वो कौन है
जिससे मैं जीता हूँ |
जिसकी जुल्फें मेरे सपनों को रंगीनियत देते हैं
जो मेरी हर एक आह का हिस्सा है
जो मेरे हर एक लफ्ज़ को सुनता है , चुनता है
जो मेरे अफसानों का साहिर है
जो मेरी आरजू से वाकिफ है ||
वो कौन है
जो मुझमें बीतता है ?
हुई मुद्दत , कोई टोके , एहसास दिलाये
मैं किससे लड़ रहा हूँ , किसके वास्ते ?
Comments
Post a Comment