कितना खूबसूरत होता -
हमारे तुम्हारे बीच जो एक
दीवार बन गयी है
उसमें एक खिड़की भी बन जाती |
कभी हम खोल लिया करते
और देखते तुम सुकून से सो रही हो;
कभी तुम खोल लिया करती
और देखती मैं सुकून से सिगरेट जला रहा हूँ ||
तुम्हारे और हमारे बीच
एक इश्क का रिश्ता होना
सबसे खूबसूरत नहीं होता |
सबसे खूबसूरत होता है
कुछ नहीं होना
और फिर भी इतना कुछ का हो जाना |
सबसे खूबसूरत होता है
टूटे रिश्ते में भी
एक दूसरे का ख्याल आना |
सबसे खूबसूरत लम्हें तस्वीरों में नहीं आते;
इन्स्टा ग्राम की वो सारी पिक्चरें
सबसे खूबसूरत नहीं होती ;
सबसे खूबसूरत होता है
वीरान सड़क पे
धुप्प अँधेरे में
एक थके हुए दोस्त का
आपके कंधे पे सो जाना |
वो एक लम्हा
जिसमें पल रहा है
आपके दर्द के सहारे किसी का सुकून ;
सबसे खूबसूरत होता है
वो एक लम्हा
जिसे कोई मेगापिक्सल कैद नहीं कर सकता |
हमारे तुम्हारे बीच जो एक
दीवार बन गयी है
उसमें एक खिड़की भी बन जाती |
कभी हम खोल लिया करते
और देखते तुम सुकून से सो रही हो;
कभी तुम खोल लिया करती
और देखती मैं सुकून से सिगरेट जला रहा हूँ ||
तुम्हारे और हमारे बीच
एक इश्क का रिश्ता होना
सबसे खूबसूरत नहीं होता |
सबसे खूबसूरत होता है
कुछ नहीं होना
और फिर भी इतना कुछ का हो जाना |
सबसे खूबसूरत होता है
टूटे रिश्ते में भी
एक दूसरे का ख्याल आना |
सबसे खूबसूरत लम्हें तस्वीरों में नहीं आते;
इन्स्टा ग्राम की वो सारी पिक्चरें
सबसे खूबसूरत नहीं होती ;
सबसे खूबसूरत होता है
वीरान सड़क पे
धुप्प अँधेरे में
एक थके हुए दोस्त का
आपके कंधे पे सो जाना |
वो एक लम्हा
जिसमें पल रहा है
आपके दर्द के सहारे किसी का सुकून ;
सबसे खूबसूरत होता है
वो एक लम्हा
जिसे कोई मेगापिक्सल कैद नहीं कर सकता |
Comments
Post a Comment